जौनपुर (Kerakat News): केराकत कोतवाली क्षेत्र के नाऊपुर गांव निवासी विनय कुमार सिंह (32) पुत्र हेमन्त सिंह की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा बीती रात करीब 10 बजे थानागद्दी चौराहे के पास हुआ, जब विनय अपने मित्र सर्वेश सिंह के साथ बाइक से घर लौट रहे थे।
सूत्रों के अनुसार, दोनों युवक किसी कार्यवश थानागद्दी गए हुए थे। लौटते समय थानागद्दी चौराहे के पास विनय को किसी का फोन आया, जिस पर उन्होंने बाइक रोककर बात करना शुरू किया। तभी वाराणसी की ओर से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें चपेट में ले लिया।
ट्रक के पिछले चक्के की चपेट में आने से विनय कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई, जबकि उनके मित्र सर्वेश सिंह बाल-बाल बच गए। सर्वेश ने तत्काल 108 एम्बुलेंस को कॉल किया और विनय को जौनपुर जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन समेत फरार हो गया। केराकत पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से ट्रक और चालक की पहचान में जुटी है।
विनय कुमार सिंह दिल्ली में नौकरी करते थे और वे अपने माता-पिता के इकलौते पुत्र थे। वह अपनी छोटी बहन की शादी (18 अप्रैल) के लिए घर आए थे। उनकी अचानक मौत से परिवार में कोहराम मच गया है और पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।
केराकत थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच जारी है।
प्रमुख कीवर्ड: जौनपुर सड़क हादसा, केराकत एक्सीडेंट न्यूज, नाऊपुर गांव, विनय कुमार सिंह मौत, थानागद्दी चौराहा ट्रक दुर्घटना, जौनपुर आज की खबर
अगर आप इसे अपनी वेबसाइट या सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के लिए एक इमेज या कार्ड फॉर्मेट में भी चाहते हैं तो बता सकते हैं।