जौनपुर (Jalalpur News): लखनऊ-वाराणसी हाईवे पर स्थित मकरा गांव में स्थित पशुपति प्लाईवुड फैक्ट्री में मंगलवार दोपहर अज्ञात कारणों से भीषण आग लग गई। आग की चपेट में आने से फैक्ट्री में अफरा-तफरी मच गई। आवासीय भवन में फंसे मजदूरों और कर्मचारियों को रस्सी के सहारे नीचे उतारा गया, जबकि कुछ लोग छत से कूदकर अपनी जान बचाने में सफल रहे।
घटना की जानकारी मिलते ही जलालपुर थाना पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। इस हादसे में एक मजदूर सिर में चोट लगने से घायल हुआ है, हालांकि अन्य सभी लोग सुरक्षित हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जब तक फैक्ट्री कर्मचारी कुछ समझ पाते, तब तक आग ने विकराल रूप ले लिया था। लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया है, जिससे फैक्ट्री मालिक को भारी आर्थिक नुकसान हुआ है।
सीओ केराकत अजीत कुमार रजक ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। छह लोगों को स्थानीय नागरिकों के सहयोग से रस्सी के सहारे सुरक्षित बाहर निकाला गया। आग बुझाने के लिए जौनपुर और वाराणसी की फायर ब्रिगेड की टीमें बुलाई गई थीं। आग लगने के सटीक कारणों की जांच की जा रही है।