Jaunpur News जौनपुर: तूफानी बारिश ने दी गर्मी से राहत, पर गेहूं की फसल को भारी नुकसान, सुइथाकलां में महिला की मौत

Neeraj Yadav Swatantra
By -
0

 

जौनपुर: तूफानी बारिश ने दी गर्मी से राहत, पर गेहूं की फसल को भारी नुकसान, सुइथाकलां में महिला की मौत


जौनपुर (Weather Alert): जनपद में गुरुवार की सुबह करीब 11 बजे से शुरू हुई तूफानी बारिश ने जहां गर्मी से राहत दी, वहीं किसानों के लिए कहर बनकर टूटी। खेतों में खड़ी और काटकर रखी गई गेहूं की फसल को भारी नुकसान हुआ है। करीब दो घंटे तक चली बारिश और तेज हवाओं ने भूसा और खड़ी फसल दोनों को प्रभावित किया।


कई किसानों ने फसल की कटाई के बाद दंवाई (थ्रेसिंग) का कार्य पूरा कर लिया था, पर बारिश और आंधी से उनके भूसे को भी नुकसान पहुंचा है। जिन किसानों ने अब तक दंवाई नहीं की थी, उनके लिए नुकसान और भी ज्यादा है। किसानों के अथक परिश्रम के बाद तैयार हुई फसल का यूं बर्बाद हो जाना चिंता का विषय बन गया है। अब सबकी नजर इस बात पर है कि सरकार किसानों को मुआवजा देने के लिए क्या कदम उठाएगी।


शहरी क्षेत्रों में भी आंधी-पानी ने नुकसान पहुंचाया। चौकियां के देवचंदपुर में एक विद्युत पोल गिर गया, जिससे बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। हालांकि कुछ घंटे बाद बिजली विभाग की टीम पहुंची और बिजली बहाल कर दी गई।


जौनपुर कलेक्ट्रेट परिसर में एक नीम की टहनी टूटकर गिर पड़ी। संयोग से कार्यदिवस के बावजूद लोग उस समय परिसर में नहीं थे, जिससे बड़ी दुर्घटना टल गई। कुछ घंटे बाद मौसम सामान्य होने पर टहनी को हटा दिया गया।


सबसे दुखद घटना सुइथाकलां क्षेत्र में हुई, जहां एक महिला के ऊपर पेड़ गिर जाने से उसकी मौत हो गई। इस हादसे से परिवार में कोहराम मच गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website AAWAZ NEWS uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!