जौनपुर।
जनपद के विभिन्न रेलवे प्रखंड क्षेत्रों में दो अलग-अलग ट्रेन हादसों में वृद्ध समेत दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। दोनों घटनाओं में पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
पहली घटना: वृद्ध की ट्रेन से कटकर मौत
केराकत कोतवाली क्षेत्र के ग्राम आहन निवासी 65 वर्षीय रूपनारायण चौहान मंगलवार की रात शौच के लिए घर से निकले थे। गांव के पास स्थित रेलवे क्रॉसिंग गेट को पार करते समय वह अचानक ट्रेन की चपेट में आ गए, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। गेटमैन ने तत्काल उनके परिवार को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
दूसरी घटना: युवती की शाहगंज रेलवे यार्ड में दर्दनाक मौत
दूसरी घटना वाराणसी–फैजाबाद–अयोध्या रेल खंड के शाहगंज रेलवे यार्ड की है, जहां बुधवार को रेशमा (उम्र लगभग 22 वर्ष) पत्नी राजन, निवासी खनजहांपुर गांव, फूलपुर थाना क्षेत्र, आजमगढ़ किसी ट्रेन की चपेट में आ गई। इस हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
दोनों मामलों में परिजनों को सूचना दे दी गई है, और हादसों की जांच जारी है।