Jaunpur News जौनपुर: गैस पाइप फटने से देवकली बाजार में मची भगदड़, स्कूली बच्चे और शिक्षक जान बचाकर भागे

Neeraj Yadav Swatantra
By -
0

 



जौनपुर/केराकत।
बुधवार को जौनपुर-केराकत मार्ग स्थित देवकली बाजार में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब अडानी गैस पाइपलाइन की खुदाई के दौरान पाइप फट गई और उसमें से तेज दबाव में गैस निकलने लगी। गैस का रिसाव इतना तीव्र था कि लगभग 15 फीट ऊंचाई तक गैस हवा में उड़ने लगी। यह देख बाजारवासी, दुकानदार, स्कूली बच्चे और शिक्षक दहशत में आकर जान बचाकर इधर-उधर भागने लगे।

घटना के समय क्या हुआ:
प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रोजेक्ट मैनेजर गौरव शर्मा और उनकी टीम के निर्देशन में कम्पोजिट विद्यालय देवकली के पास पाइपलाइन जोड़ने के लिए जेसीबी मशीन से खुदाई की जा रही थी। इस दौरान लापरवाही के चलते अंडरग्राउंड पाइप फट गई, जिससे तेज गति से गैस का रिसाव शुरू हो गया।

स्कूल में छुट्टी, बच्चे-संभालकर भागे:
गंभीर स्थिति को देखते हुए प्रधानाध्यापक धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव ने तत्काल स्कूल में छुट्टी घोषित कर दी। उस वक्त विद्यालय में 203 बच्चे मौजूद थे। सभी बच्चों और शिक्षकों को तुरंत बाहर निकाला गया।

गंभीर लापरवाही और सुरक्षा में चूक:
देवकली के प्रधान प्रतिनिधि कमलेश यादव ने बताया कि स्कूल की चहारदीवारी से सटी गैस पाइपलाइन और चेंबर बहुत बड़ी सुरक्षा चूक है। अगर उसी समय किसी ने चूल्हा जलाया होता तो बड़ा हादसा हो सकता था। उन्होंने चेंबर को विद्यालय परिसर से दूर बनाने की मांग की।

प्रशासन की प्रतिक्रिया:
उपजिलाधिकारी सुनील कुमार भारती ने कहा कि सूचना मिलते ही एफएसओ नागेन्द्र कुमार द्विवेदी और राजस्व टीम को मौके पर भेजा गया। स्थिति की समीक्षा की जा रही है।

कंपनी की सफाई:
प्रोजेक्ट मैनेजर गौरव शर्मा ने बताया कि गैस लाइन गाजीपुर तक बिछाई जा रही है और यह घटना खुदाई के दौरान हुई। डैमेज कंट्रोल टीम ने तुरंत गैस आपूर्ति बंद कर रिसाव पर काबू पा लिया। उन्होंने कहा कि सुरक्षा के लिहाज से चेंबर जगह-जगह बनाए जाते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website AAWAZ NEWS uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!