Jaunpur News बार और बेंच का सम्मान आवश्यक : जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र

Neeraj Yadav Swatantra
By -
0

 



Awaaz News संवाददाता, जौनपुर

जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने कहा कि बार और बेंच का परस्पर सम्मान और समन्वय आवश्यक है, जिससे न्यायिक प्रक्रिया सुचारु रूप से संचालित हो सके।

कोर्ट में सुनवाई के दौरान डॉ. दिनेश चंद्र स्वयं उपस्थित थे। इस दौरान कुछ अधिवक्ताओं द्वारा वार्ता हेतु समय की मांग की गई। जिलाधिकारी द्वारा स्पष्ट किया गया कि न्यायालय में गंभीर विषयों की सुनवाई चल रही है, ऐसे में कार्यवाही पूर्ण होने के उपरांत ही संवाद हेतु समय दिया जा सकता है।

हालांकि, इसके बाद कुछ अधिवक्ताओं ने न्यायालय की गरिमा को भंग करने का प्रयास किया और वरिष्ठ अधिवक्ताओं के साथ भी अभद्र व्यवहार किया, जिससे कोर्ट परिसर में असहज स्थिति उत्पन्न हो गई।

डॉ. चंद्र ने इस पूरे घटनाक्रम को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा:

“मेरा हमेशा प्रयास रहता है कि बार और बेंच के बीच आपसी सम्मान बना रहे। न्यायिक व्यवस्था के सुचारू संचालन के लिए यह समन्वय अत्यंत आवश्यक है।”

इस घटना के पश्चात न्यायिक और प्रशासनिक हलकों में भी चर्चा बनी हुई है कि न्यायालय की गरिमा बनाए रखना सभी पक्षों की सामूहिक जिम्मेदारी है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)