Jaunpur News अयोध्या कैंट सुपर फास्ट में बम की सूचना से मचा हड़कंप, चार घंटे तक खड़ी रही ट्रेन

Neeraj Yadav Swatantra
By -
0

 



आवाज़ न्यूज़ - सुजीत वर्मा, ब्यूरो चीफ | जौनपुर

जौनपुर, 09 अप्रैल 2025: अयोध्या कैंट जाने वाली सुपर फास्ट ट्रेन में बम की सूचना पर जीआरपी और आरपीएफ में हड़कंप मच गया। ट्रेन को जंघई जंक्शन पर रोककर पूरी तरह से जांच की गई। लगभग चार घंटे तक चली इस छानबीन के दौरान कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली, लेकिन यात्रियों में दहशत का माहौल रहा।

कैसे शुरू हुआ मामला?

लोकमान्य तिलक टर्मिनस से अयोध्या कैंट को जाने वाली 22103 अयोध्या कैंट सुपर फास्ट एक्सप्रेस जब प्रयागराज स्टेशन पार कर रही थी, तभी जीआरपी कंट्रोल रूम प्रयागराज को एक फोन कॉल प्राप्त हुआ। कॉलर ने बताया कि एक महिला यात्री ट्रेन के इंजन से 10वीं बोगी में एक बैग में बम लेकर यात्रा कर रही है।

तुरंत हुई कार्रवाई:

प्राप्त सूचना को प्रयागराज से लखनऊ कंट्रोल रूम और फिर जंघई स्टेशन पर तैनात जीआरपी व आरपीएफ टीम को भेजा गया।

  • जीआरपी प्रभारी प्रमोद यादव, हमराही विक्रम सिंह
  • आरपीएफ इंस्पेक्टर आलोक तिवारी अपनी टीम के साथ
  • मीरगंज एसओ रमेश कुमार
  • जंघई चौकी इंचार्ज निखिलेश तिवारी

सभी पुलिस अधिकारी ट्रेन के जंघई पहुंचने से पहले ही सतर्क हो गए।

ट्रेन की पूरी तलाशी ली गई:

1:15 बजे ट्रेन के जंघई स्टेशन पहुंचते ही आरपीएफ और जीआरपी टीम ने बिना यात्रियों में दहशत फैलाए ट्रेन की जांच शुरू की। यात्रियों से लावारिस बैग के बारे में पूछा गया, लेकिन कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली।

तीन घंटे बाद पहुंचा बम निरोधक दस्ता:

करीब तीन घंटे बाद प्रयागराज से बम निरोधक दस्ता जंघई स्टेशन पहुंचा ।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website AAWAZ NEWS uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!