Aawaz News | जौनपुर
जौनपुर, 09 अप्रैल 2025: कलेक्ट्रेट अधिवक्ता संघ ने मंगलवार को जिलाधिकारी कार्यालय परिसर में जमकर विरोध प्रदर्शन किया। अधिवक्ताओं ने बंदोबस्त अधिकारी की कार्यप्रणाली पर नाराज़गी जताते हुए 'डीएम होश में आओ' जैसे नारों के साथ तीखा विरोध दर्ज कराया।
क्या है मामला?
कलेक्ट्रेट अधिवक्ता संघ के जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में सैकड़ों अधिवक्ता अपनी शिकायत लेकर जिलाधिकारी से मिलने पहुंचे। अधिवक्ताओं का आरोप है कि जिले में तैनात दो बंदोबस्त अधिकारी नियमित रूप से उपस्थित नहीं रहते, जिससे अधिवक्ताओं एवं आम नागरिकों के कार्य बाधित हो रहे हैं।
मुख्य मांगें:
- बंदोबस्त अधिकारी को स्थायी रूप से जिले में तैनात किया जाए।
- वर्तमान में एक अधिकारी सप्ताह में सिर्फ दो दिन जौनपुर में और शेष चार दिन वाराणसी में रहते हैं, जिससे कार्यों में अनावश्यक देरी होती है।
- चकबंदी आयुक्त से वार्ता कर अधिकारियों को 'कैम्प अधिकारी' की बजाय 'स्थायी प्रशासकीय अधिकारी' की तरह कार्य करने का निर्देश दिया जाए।
अधिवक्ताओं की चेतावनी:
अधिवक्ताओं ने जिलाधिकारी को चेतावनी दी है कि यदि जल्द समाधान नहीं हुआ, तो वे उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे। प्रदर्शन के दौरान अधिवक्ता कोर्ट परिसर के भीतर तक पहुंचे और नारेबाजी कर प्रशासन को घेरने की कोशिश की।
संघ की ओर से ज्ञापन सौंपा गया
अधिवक्ता संघ द्वारा जिलाधिकारी के माध्यम से एक ज्ञापन भेजकर बंदोबस्त अधिकारियों की उपस्थिति सुनिश्चित करने और प्रशासनिक सुधार की मांग की गई है .