आवाज़ न्यूज़ संवाददाता | सुजीत वर्मा, ब्यूरो चीफ
जौनपुर, 9 अप्रैल 2025: जनपद के अंत्योदय एवं पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को अप्रैल 2025 माह के लिए राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के अंतर्गत नि:शुल्क राशन वितरण की तिथि घोषित कर दी गई है। यह वितरण 11 अप्रैल से 25 अप्रैल 2025 के बीच किया जाएगा।
किसे क्या मिलेगा?
जिला पूर्ति अधिकारी के अनुसार:
-
अंत्योदय कार्डधारकों को:
- 14 किग्रा गेहूं + 21 किग्रा चावल = कुल 35 किग्रा खाद्यान्न प्रति कार्ड
-
पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को:
- प्रति यूनिट 2 किग्रा गेहूं + 3 किग्रा चावल = कुल 5 किग्रा प्रति यूनिट
यह खाद्यान्न पूरी तरह नि:शुल्क प्रदान किया जाएगा।
खाद्यान्न कहां से मिलेगा?
सभी लाभार्थी अपने निकटतम उचित दर विक्रेता (कोटे की दुकान) से नियत तिथि के भीतर यह खाद्यान्न प्राप्त कर सकते हैं। वितरण प्रक्रिया को पारदर्शी और सुचारु बनाए रखने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश संबंधित विभागों को जारी कर दिए गए हैं।
महत्वपूर्ण सुझाव:
- लाभार्थी राशन लेते समय अपना राशन कार्ड व आधार कार्ड साथ रखें।
- निर्धारित अवधि के भीतर ही खाद्यान्न प्राप्त करें।
- किसी भी अनियमितता या शिकायत की स्थिति में खाद्य एवं रसद विभाग या जनसुनवाई पोर्टल पर संपर्क करें।