खुटहन (जौनपुर), आवाज़ न्यूज़।
इमामपुर गांव में उस वक्त मातम पसर गया जब बेटे की शादी से एक दिन पहले ही पिता की हृदयाघात से मौत हो गई। खुशियों से भरे घर में अचानक चीख-पुकार गूंज उठी।
गांव निवासी महेंद्र मोदनवाल (उम्र 56 वर्ष) के बेटे संदीप की बारात 20 अप्रैल को मैहर देवी जौनपुर में होनी थी । घर में शादी की रस्में चल रही थीं। महिलाएं मंगल गीत गा रही थीं और परिवार सजावट में लगा था। लेकिन शुक्रवार रात महेंद्र मोदनवाल को सीने में तेज दर्द उठा। उन्हे क्षेत्र के एक निजी चिकित्सक को दिखाया गया था ,स्तिथि नाजुक देखते हुए आनन-फानन में जिला मुख्यालय स्थित निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां शनिवार सुबह उनकी मौत हो गई।
जैसे ही पिता के निधन की खबर घर पहुंची, खुशियों का माहौल मातम में बदल गया। पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। परिजनों ने सुतौली घाट पर उनका अंतिम संस्कार कर दिया।
"सेहरा सजाने की तैयारी थी, अब सिर पर पगड़ी रखकर बेटे ने पिता को अंतिम विदाई दी।"