Jaunpur News जौनपुर: जानलेवा हमले का आरोपी दीपक गौतम बदलापुर से गिरफ्तार, पुलिस ने न्यायालय भेजा

Neeraj Yadav Swatantra
By -
0

 



बदलापुर, जौनपुर | 19 अप्रैल 2025। बदलापुर कोतवाली पुलिस ने शनिवार को जानलेवा हमले के एक वांछित आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। आरोपी की पहचान दीपक गौतम पुत्र स्व. रामनयन गौतम, निवासी मुरादपुर कोटिला, थाना बदलापुर के रूप में हुई है।

पुलिस कार्रवाई का विवरण:
प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार पांडेय ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें मुखबिर से सूचना मिली थी कि जानलेवा हमले का आरोपी दीपक गौतम उसरा बाजार में कहीं भागने की फिराक में खड़ा है। सूचना मिलते ही वरिष्ठ उपनिरीक्षक ओमप्रकाश पांडेय को पुलिस टीम के साथ मौके पर रवाना किया गया।

पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपी को विधिक कार्यवाही करते हुए चालान कर न्यायालय भेज दिया


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website AAWAZ NEWS uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!