बदलापुर, जौनपुर।
स्थानीय कोतवाली पुलिस ने गुरुवार सुबह धोखाधड़ी के मामले में वांछित आरोपी हरिश्चंद्र गौतम को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी जौनपुर जिले के कस्तूरीपुर गांव का निवासी है और फरार होने की कोशिश कर रहा था।
प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार पांडेय ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि हरिश्चंद्र गौतम दुगौली खुर्द मोड़ के पास मौजूद है और किसी वाहन का इंतजार कर रहा है। सूचना मिलते ही एसआई प्रशांत पांडेय ने पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की। पुलिस टीम को देखते ही आरोपी भागने लगा, लेकिन उसे घेरकर मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए उसे न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। आरोपी पर धोखाधड़ी से संबंधित गंभीर धाराओं में केस दर्ज है।
Tags: जौनपुर न्यूज, बदलापुर पुलिस, धोखाधड़ी गिरफ्तारी, हरिश्चंद्र गौतम, उत्तर प्रदेश क्राइम न्यूज