दो जाति के बीच में पुलिस प्रशासन के सामने हुई मारपीट
सराय ख्वाजा थाना क्षेत्र के भदेठी गांव का मामला
जौनपुर
सराय ख्वाजा थाना क्षेत्र के बृहस्पतिवार के दिन बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर युवक द्वारा जाति सूचक अभद्र टिप्पणी किया गया जिसमें दो जाति के लोग हुए आमने-सामने पुलिस प्रशासन के सामने हुई मारपीट दो लोग खिलाफ मुकदमा दर्ज।
सूत्रों से पता चला है कि भदेठी गांव में निवासी विशाल राजभर द्वारा बाबासाहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा जाति सूचक अभद्र टिप्पणी करके वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जिसको लेकर दो जाति लोग आमने-सामने आ गए। पुलिस को सूचना मिलने पर मौके पर पहुंच गई लेकिन पुलिस प्रशासन के सामने लोग एक राजभर युवक द्वारा को गाली गलौज करते हुए मारपीट दिए पुलिस युवक को बचाती रही लेकिन दूसरी जाति के लोग मारपीट रहे थे जिसको लेकर मौके पर पुलिस फोर्स तैनात कर की गई है तीन युवक को हिरासत में लेकर दोनों पक्ष से 15 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और जांच पड़ताल की जा रही है।
सीओ सदर परमानंद कुशवाहा ने बताया कि बाबा साहब की प्रतिमा पर जाति सूचक अभद्र टिप्पणी की गई जिसमें दो युवक को हिरासत में लेकर मुकदमा दर्ज कर लिया गया।