आवाज़ न्यूज़ | संवाददाता – गाजीपुर ब्यूरो
गाजीपुर, उत्तर प्रदेश। जिले के सादात थाना क्षेत्र अंतर्गत बुढ़नपुर गांव में बीती रात एक दिल दहला देने वाली घटना में 60 वर्षीय वृद्ध प्रेम प्रकाश राय की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वे अपने निर्माणाधीन मकान के बाहर सो रहे थे, तभी अज्ञात हमलावरों ने कनपटी पर पिस्तौल सटाकर गोली मार दी, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
निर्माणाधीन मकान के बाहर सो रहे थे मृतक
प्रेम प्रकाश राय अपने घर से करीब 50 मीटर दूर निर्माणाधीन भवन के बाहर चारपाई पर सो रहे थे। परिजनों के अनुसार, रात के अंधेरे में किसी ने चुपके से आकर बिलकुल करीब से उनकी कनपटी पर गोली चला दी।
सुबह हुई वारदात की जानकारी, गांव में सनसनी
सुबह जब गांव के लोग जगे तो मृत अवस्था में प्रेम प्रकाश राय को देखकर पूरे गांव में हड़कंप मच गया। मृतक की पत्नी प्रतिमा राय और अन्य परिजनों ने पड़ोसी पर हत्या का आरोप लगाया है।
पुलिस जांच में जुटी, फॉरेंसिक टीम मौके पर
सादात थाना प्रभारी वागेश विक्रम ने बताया कि अभी तक परिजनों ने लिखित तहरीर नहीं दी है, लेकिन मौखिक रूप से पड़ोसी पर शक जाहिर किया गया है। फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।