Ghazipur News गाजीपुर: दुल्लहपुर रेलवे स्टेशन पर साधु का शव मिलने से सनसनी, हीट वेव से मौत की आशंका

Neeraj Yadav Swatantra
By -
0


आवाज़ न्यूज़ | संवाददाता – गाजीपुर
गाजीपुर, उत्तर प्रदेश। गाजीपुर जिले के दुल्लहपुर रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार देर शाम एक लगभग 50 वर्षीय साधु का शव बरामद हुआ। मृतक साधु कई वर्षों से स्टेशन, बाजार और आसपास के क्षेत्रों में भिक्षा मांगकर जीवन-यापन कर रहे थे।

सुलभ शौचालय के पास मिला शव, लोगों में हड़कंप

स्थानीय लोगों के अनुसार, साधु का शव स्टेशन के सुलभ शौचालय के पास मिला। इसकी सूचना शौचालय संचालक राय ने दुल्लहपुर थाने को दी। कुछ ही देर में मौके पर स्थानीय ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई।

साधु के पास मिला झोला, नहीं हुई पहचान

मृतक साधु की लंबी दाढ़ी थी और वे पीले वस्त्र पहने हुए थे। उनके पास एक झोला मिला जिसमें लोटा और कुछ कपड़े पाए गए। पूछताछ के दौरान स्थानीय लोगों ने उनके बारे में अलग-अलग जानकारी दी। कुछ ने उन्हें वाराणसी, मडुआडीह या मऊ का निवासी बताया, लेकिन उनकी स्थायी पहचान स्पष्ट नहीं हो सकी है।

हीट वेव से मौत की आशंका, पुलिस ने शव भेजा पोस्टमॉर्टम को

दुल्लहपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। प्रारंभिक जांच में हीट वेव (गर्मी की लहर) के कारण मौत की आशंका जताई गई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website AAWAZ NEWS uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!