Jaunpur डेढ़ लाख के आभूषण एंव नगदी पर उच्चकों ने हाथ साफ किया

Neeraj Yadav Swatantra
By -
0

 

डेढ़ लाख के आभूषण एंव नगदी पर उच्चकों ने  हाथ साफ किया


बदलापुर  / जौनपुर

 बदलापुर कोतवाली क्षेत्र क़े सुभाषनगर गली मे शनिवार को उच्चकों ने अचानक उस समय एक महिला के पर्स पर हाथ साफ कर दिया, जब वह एक कपड़े की दुकान से कपड़ा खरीददारी कर रही थी। भुक्तभोगी के मुताबिक पर्स में चार हजार नगदी सहित दो सोने का मंगलसूत्र व चार चांदी का मीना था। जिसकी कीमत  डेढ़ लाख रुपये बतायी गयी।बताया गया हैं की

सुल्तानपुर जनपद के चांदा थाना अंतर्गत  छपरे गांव निवासी बालकृष्ण पांडेय की पत्नी स्वाती अपने मायके जीतेंद्र शुक्ल निवासी दाउदपुर थाना बदलापुर के घर आयी थी। दोपहर में वह अपनी भाभी अनीता के साथ उक्त गली के एक आभूषण व्यवसायी के यहां जाकर पिरोने के लिए दिये गये दो मंगलसूत्र व मीना को लेकर पर्स में रखा। इसके बाद कपड़ा खरीदने हेतु साहिद की दुकान पर पहुंची। जहां वह कपड़ा देखने लगी। इसी बीच मुंह बांधे दो युवक पहुंचकर भी कपड़ा दिखाने की बात कही। वह भी कपड़ा देखने लगा। थोड़ी देर बाद महिला ने देखा कि उसका पर्स गायब है। महिला ने शिकायत दुकानदार से करते हुए सूचना परिवार जनो को दी / भुक्त भोगी पीड़िता ने घटना की सूचना क्षेत्रीय पुलिस के साथ एसपी को  दिया। प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार पांडेय ने  बताया की तहरीर मिली हैं/ गली में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website AAWAZ NEWS uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!