Jaunpur News जौनपुर: मछलीशहर पुलिस ने दो वांछित अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, गंभीर धाराओं में थे नामजद

Neeraj Yadav Swatantra
By -
0


जौनपुर।

जिले में अपराध की रोकथाम और वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत मछलीशहर थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चल रहे अभियान में रविवार, 18 मई 2025 को तड़के दो वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।


मुखबिर की सूचना पर हुई गिरफ्तारी


प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में उपनिरीक्षक श्री राजकुमार तिवारी और सिपाही अजय कुमार की टीम ने मुखबिर खास की सूचना पर कार्रवाई की। थाना मछलीशहर पुलिस ने सुबह लगभग 3:30 बजे श्रीनेतगंज मोड़ से दो वांछित अपराधियों को गिरफ्तार किया।


गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण


1. जयप्रकाश यादव, पुत्र चिन्तामणि यादव, निवासी चेरुईराम थाना कोतवाली देहात, जनपद मीरजापुर



2. राहुल सिंह, पुत्र देशराज सिंह, निवासी फुटहाँ अभोली थाना सुरियाँवा, जनपद भदोही

 अभियुक्त थाना मछलीशहर के मु0अ0सं0-131/25, धारा 316(5)/238(बी) बीएनएस के तहत वांछित थे।


न्यायालय को सौंपा गया


पुलिस टीम ने आवश्यक विधिक कार्यवाही पूरी करते हुए दोनों अभियुक्तों को माननीय न्यायालय में प्रस्तुत कर भेज दिया है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)