Aawaz News | ब्यूरो रिपोर्ट – सुजीत वर्मा, जौनपुर
जौनपुर, उत्तर प्रदेश।
जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने बदलापुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम थन्ह्वा, कल्यानपुर में सई नदी पर बन रहे पुल (सेतु) का अकस्मात निरीक्षण किया। पुल निर्माण कार्य की धीमी प्रगति को देखकर उन्होंने नाराज़गी जताई और संबंधित ठेकेदार व सेतु निगम के अभियंताओं को दिसंबर 2025 तक कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान ग्राम प्रधान और ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को बताया कि सेतु निर्माण कार्य कई बार रुक जाता है और इसकी गति अत्यंत धीमी है। इस पर डीएम ने स्पष्ट कहा कि अगर निर्माण समय से पूरा नहीं हुआ, तो कठोरतम कार्रवाई की जाएगी।
जल जीवन मिशन के तहत राईपुर गांव में घर-घर पहुंचा पानी
इसके बाद तहसील बदलापुर की ग्राम पंचायत राईपुर में 'हर घर जल' योजना के अंतर्गत चल रही परियोजना का निरीक्षण किया गया। यहाँ ओवरहेड टैंक, सोलर पैनल और नल कनेक्शन पूरी तरह से सक्रिय पाए गए। ग्रामीणों ने बताया कि अधिकांश घरों में नल लग चुके हैं और समय से पानी की आपूर्ति हो रही है।
स्कूल, आंगनबाड़ी, और सरकारी अस्पताल में भी पानी की सुविधा उपलब्ध है। जिलाधिकारी ने स्वयं नल चालू कर जल की गुणवत्ता का परीक्षण किया और स्थानीय लोगों की समस्याएं सुनकर तत्काल समाधान के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान मौजूद अधिकारी:
- मुख्य विकास अधिकारी ध्रुव खाड़िया
- उपजिलाधिकारी बदलापुर योगिता सिंह
- तहसीलदार
- डिप्टी प्रोजेक्ट मैनेजर
- अन्य प्रशासनिक अधिकारी
।