Jaunpur News दर्दनाक हादसे ने उजाड़ा सुनील का संसार — पत्नी-बेटे की मौत के बाद बेटी के जीवन के लिए जूझ रहा पिता, समाजसेवियों ने थामा हाथ

Neeraj Yadav Swatantra
By -
0

 

दर्दनाक हादसे ने उजाड़ा सुनील का संसार — पत्नी-बेटे की मौत के बाद बेटी के जीवन के लिए जूझ रहा पिता, समाजसेवियों ने थामा हाथ

 खुटहन jaunpur| आवाज न्यूज़

ग्राम पंचायत शेरपुर (साधनपुर) निवासी सुनील कुमार प्रजापति का जीवन एक भयानक सड़क दुर्घटना ने पूरी तरह बदल दिया। इस हृदयविदारक हादसे में उनकी पत्नी और छोटे बेटे की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि सुनील स्वयं और उनकी मासूम बेटी गंभीर रूप से घायल हो गए

वर्तमान में सुनील का इलाज जौनपुर के दुर्गा सिटी हॉस्पिटल में और उनकी बेटी का उपचार शाहगंज के गौरव हॉस्पिटल में चल रहा है। आर्थिक रूप से कमजोर यह परिवार इलाज का खर्च उठाने में असमर्थ है और जीवन की जंग में संघर्ष कर रहा है।

लेकिन इस दुःखद घड़ी में समाज ने फिर से एक मिसाल कायम की है। इलाज और आर्थिक सहायता के लिए क्षेत्र के समाजसेवियों ने आगे बढ़कर मदद का हाथ बढ़ाया है। सहयोग करने वालों में प्रमुख रूप से:

अखंड प्रताप यादव, सचिन कुमार यादव, विजेंद्र यादव, बृजेश प्रजापति, अनुराग यादव, डॉ. अमित यादव, सुभाष यादव (प्रधान), शैलेन्द्र बिंद, हीरालाल यादव समेत सैकड़ों संवेदनशील नागरिक शामिल हैं, जो यथासंभव आर्थिक व मानसिक सहायता दे रहे हैं।

मानवता की यह मिसाल न सिर्फ एक परिवार के लिए संबल बनी है, बल्कि समाज को यह भी दिखा रही है कि दुख की घड़ी में हम सभी एक हैं।

अब यह हम सभी की जिम्मेदारी बनती है कि इस पहल को और आगे बढ़ाएं, ताकि सुनील की मासूम बेटी को नया जीवन मिल सके और उनका परिवार फिर से एक बार जीने की उम्मीद पा सके।

जो भी मदद करना चाहें, कृपया यथासंभव सहयोग करें — आपकी छोटी सी सहायता, किसी के जीवन की सबसे बड़ी उम्मीद बन सकती है .

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website AAWAZ NEWS uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!