Jaunpur News जौनपुर हादसा: शादी से पहले बुझ गया घर का चिराग, ट्रैक्टर से भिड़ंत में सनी यादव की दर्दनाक मौत

Neeraj Yadav Swatantra
By -
0

 


जेठपुरा, जौनपुर – खुशियों से झूमता घर एक पल में मातम में बदल गया, जब सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के जेठपुरा गांव के पास शनिवार दोपहर एक भीषण सड़क हादसे में 22 वर्षीय सनी यादव की जान चली गई।


शादी की तैयारी छोड़ निकले थे जरूरी काम से


मंझली पट्टी गांव निवासी सनी यादव बाइक से रिश्तेदारी में एक शादी से जुड़ा जरूरी कार्य निपटाने के लिए घर से निकले थे। लेकिन जैसे ही वह जेठपुरा गांव के पास पहुंचे, सामने से आ रहे एक अनियंत्रित ट्रैक्टर से उनकी जोरदार टक्कर हो गई।


भीषण भिड़ंत में मौके पर ही तोड़ा दम


हादसा इतना भयानक था कि सनी यादव लहूलुहान हालत में सड़क पर गिर पड़े। आस-पास के ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। घायल सनी को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।


खुशियों का माहौल मातम में बदला


जैसे ही यह दुखद समाचार सनी के घर पहुंचा, जहां शादी की तैयारियां चल रही थीं, वहां मातम छा गया। परिजन, रिश्तेदार और ग्रामीण सभी स्तब्ध रह गए। मां-बाप, भाई-बहन और पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।


गांव में पसरा मातम, जांच में जुटी पुलिस


इस हृदयविदारक हादसे ने पूरे गांव को शोक में डुबो दिया है। जिस युवक के सिर पर सेहरा सजने वाला था, अब उसे कंधों पर उठाकर अंतिम यात्रा पर ले जाने की तैयारी हो रही है।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और हादसे की जांच प्रारंभ कर दी है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)