Ghazipur News गाजीपुर न्यूज़: कृषक एक्सप्रेस की चपेट में आकर अज्ञात बुजुर्ग की मौत, पुलिस जांच में जुटी

Neeraj Yadav Swatantra
By -
0

 

गाजीपुर न्यूज़: कृषक एक्सप्रेस की चपेट में आकर अज्ञात बुजुर्ग की मौत, पुलिस जांच में जुटी


गाजीपुर (भुड़कुड़ा) – जिले के भुड़कुड़ा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत गौरा खास गांव के पास शनिवार दोपहर करीब 12 बजे एक अज्ञात बुजुर्ग व्यक्ति की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब मऊ से वाराणसी जा रही कृषक एक्सप्रेस के सामने बुजुर्ग आ गया।


ट्रेन चालक ने दी स्टेशन मास्टर को सूचना


घटना के बाद ट्रेन चालक ने जखनिया स्टेशन मास्टर को तत्काल इसकी जानकारी दी। इसके बाद स्टेशन मास्टर द्वारा भुड़कुड़ा कोतवाली पुलिस को सूचित किया गया। सूचना पाकर कोतवाल धीरेंद्र प्रताप सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी भिजवा दिया।


मृतक की उम्र 55 से 60 वर्ष के बीच, शिनाख्त नहीं


कोतवाल के अनुसार मृतक की उम्र लगभग 55 से 60 वर्ष के बीच है। मृतक ने चेकदार शर्ट और काला पैंट पहन रखा था। उसके पास से एक पॉलिथीन में कुछ दवाइयां मिली हैं, जिससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि वह किसी बीमारी से ग्रसित हो सकता था।


आत्महत्या या दुर्घटना? पुलिस कर रही जांच


पुलिस ने आसपास के थानों को मृतक की तस्वीरें भेजकर शिनाख्त कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। साथ ही यह जांच भी की जा रही है कि यह आत्महत्या थी या हादसा।

मृतक की पहचान के बाद पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)