जौनपुर न्यूज। जौनपुर जनपद के बक्सा थाना क्षेत्र में मंगलवार तड़के एक दर्दनाक सड़क हादसे में ट्रक चालक की मौत हो गई। यह हादसा मोहम्मदपुर गांव के पास हुआ, जहां दो ट्रकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई।
जोखू राम निषाद की मौके पर मौत
मृतक की पहचान जोखू राम निषाद (उम्र लगभग 50 वर्ष), पुत्र जगन्नाथ, निवासी चांदपुर, थाना बीकापुर कोतवाली, जनपद अयोध्या के रूप में हुई है। वे अपने ट्रक से किसी साइट से लौट रहे थे, तभी सामने से आ रहे अज्ञात ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर से वे गंभीर रूप से घायल हो गए।
अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टर ने किया मृत घोषित
घटना की जानकारी मिलते ही बक्सा पुलिस मौके पर पहुंची और घायल चालक को जिला अस्पताल भेजा गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
दस्तावेजों से हुई पहचान, परिजनों को दी गई सूचना
पुलिस को काफी समय तक मृतक की पहचान में परेशानी हुई। बाद में उनके पास से मिले दस्तावेज और मोबाइल के माध्यम से परिजनों से संपर्क कर जानकारी दी गई। सूचना मिलते ही परिजन अस्पताल पहुंचे और शोक में डूब गए।
शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही अज्ञात ट्रक चालक की तलाश जारी है।