Jaunpur News जौनपुर: डीएम की अध्यक्षता में वंदन योजना और मुख्यमंत्री वैश्विक नगरोदय योजना को लेकर समीक्षा बैठक सम्पन्न

Neeraj Yadav Swatantra
By -
0


आवाज़ न्यूज़ | संवाददाता - सुजीत वर्मा, ब्यूरो चीफ

जौनपुर: जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में वंदन योजना और मुख्यमंत्री वैश्विक नगरोदय योजना से संबंधित महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक संपन्न हुई। इस बैठक में जनपद के धार्मिक, सांस्कृतिक, पौराणिक और ऐतिहासिक स्थलों पर अवस्थापना कार्यों की डीपीआर (डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट) की गहन समीक्षा की गई।

जिलाधिकारी ने वंदन योजना के अंतर्गत नगर पंचायतों और नगर निकायों में प्रस्तावित विकास कार्यों जैसे – घाट निर्माण, तालाब सौंदर्यीकरण, इंटरलॉकिंग, शेड निर्माण, स्ट्रीट लाइट, बारात घर, मल्टीपरपज हॉल, ओपन जिम और डिजिटल लाइब्रेरी की प्रगति और प्रस्तावों पर चर्चा की।

इसके साथ ही उन्होंने सरकारी प्राइमरी स्कूलों को स्मार्ट स्कूल के रूप में विकसित करने के निर्देश भी दिए, जिससे शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार हो सके।

बैठक में मुख्य राजस्व अधिकारी अजय अंबष्ट, वरिष्ठ कोषाधिकारी उमाशंकर, नगर निकायों के माननीय अध्यक्षगण, सभी अधिशासी अधिकारी तथा अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website AAWAZ NEWS uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!