सुल्तानपुर।
उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले में बुधवार देर रात आई तेज आंधी और बारिश ने कहर बरपा दिया। जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र में रामपुर गांव स्थित पटेल ढाबे के पास लखनऊ-बलिया हाईवे पर एक चलती बोलेरो पर भारी पेड़ गिर गया। इस हृदयविदारक हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना रात करीब 12 बजे की है, जब अचानक मौसम ने करवट ली। तेज हवा के साथ हल्की बारिश शुरू हो गई। उसी दौरान बोलेरो (UP 44 A 4131) मोतिगरपुर से सुल्तानपुर की ओर जा रही थी, तभी रामपुर गांव में हाईवे किनारे खड़े पाकड़ के पेड़ को तेज हवा ने उखाड़ दिया और वह सीधे बोलेरो पर आ गिरा।
हादसे में जान गंवाने वालों की पहचान
इस हादसे में बोलेरो चालक जितेंद्र वर्मा (42 वर्ष) पुत्र दूधनाथ वर्मा, निवासी रामपुर (भोजापुर), थाना मोतिगरपुर और ओम प्रकाश वर्मा (45 वर्ष) निवासी बरौंसा, थाना जयसिंहपुर की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
गाड़ी का ऊपरी हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था, जिससे बचने की कोई गुंजाइश नहीं रही।
स्थानीय लोगों ने निभाई मानवता
घटना के तुरंत बाद स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू में मदद की। पुलिस को सूचना दी गई और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया .