Jaunpur News संविदा चालकों की भर्ती कैंप 23 जून को – बदलापुर विधायक रमेश मिश्रा की पहल पर आयोजन

Neeraj Yadav Swatantra
By -
0

 



📍 स्थान: परिवहन निगम, बदलापुर बस स्टेशन, जौनपुर

📅 तारीख: सोमवार, 23 जून 2025

🕚 समय: सुबह 11:00 बजे


बदलापुर, जौनपुर – बदलापुर विधानसभा के विधायक रमेश चंद्र मिश्रा की पहल पर उत्तर प्रदेश परिवहन निगम द्वारा 23 जून को संविदा चालकों की भर्ती हेतु कैंप आयोजित किया जाएगा। इच्छुक अभ्यर्थी निर्धारित तिथि को बदलापुर बस स्टेशन पर पहुंचकर ड्राइविंग टेस्ट में भाग ले सकते हैं।


🔹 पद: संविदा चालक


अर्हता:


शैक्षिक योग्यता: न्यूनतम कक्षा 8वीं उत्तीर्ण, अंकपत्र व टीसी या हाईस्कूल प्रमाण पत्र


ड्राइविंग लाइसेंस: कम-से-कम 2 वर्ष पुराना वैध भारी वाहन लाइसेंस


लंबाई: न्यूनतम 5 फीट 3 इंच


आयु सीमा: 23 वर्ष से 40 वर्ष (23 जून 1985 से 23 जून 2002 के बीच जन्म)



💰 लाभ और सुविधाएं:


1. ₹2.06 प्रति किमी पारिश्रमिक



2. हर माह 22 दिन ड्यूटी और 5000 किमी संचालन पर ₹3000 प्रोत्साहन

3. सालाना 14 आकस्मिक अवकाश (CL)

4. एक वर्ष सेवा पर 2 फ्री पास (03 सीट/03 डिपो)

5. नाइट ड्यूटी पर प्रति नाइट ₹61 बी श्रेणी, ₹68 ए श्रेणी भत्ता

6. 2 यूनिफॉर्म मुफ्त और सिलाई का भुगतान अलग से


📌 नोट: सभी अभ्यर्थी अपने दस्तावेज़ों के साथ समय से पहुंचे।


📞 संपर्क: सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक, परिवहन निगम, जौनपुर डिपो


📲 आवाज़ न्यूज़ – जौनपुर की हर सरकारी योजना, भर्ती और जनहित की खबर सबसे पहले!

🌐 www.aavaj.com

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)