बदलापुर / जौनपुर
नगर पंचायत स्थित एन पी एस पब्लिक स्कूल बदलापुर के संस्थापक अरुण कुमार सिंह की माता लक्ष्मी सिंह 92 वर्ष का निधन हो गया / वे अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गई है /
इसकी जानकारी विद्यालय परिवार क़ो होते ही एक शोक सभा का आयोजन प्रिन्सीपल पवन पाण्डेय की अध्यक्षता मेँ हुई, जिसमे उपस्थित विद्यालय परिवार के लोगो डायरेक्टर अभिषेक सिंह सोनू सहित सभी ने श्रद्धांजलि अर्पित किया /