बदलापुर (जौनपुर)।
पर्यावरण संरक्षण और जागरूकता के लिए बदलापुर विधायक रमेश चंद्र मिश्रा की अनूठी पहल के तहत गुरुवार को बदलापुर ब्लॉक के शाहपुर गांव स्थित पीली नदी के तट पर वृहद पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश सरकार के वन एवं पर्यावरण मंत्री अरुण सक्सेना ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पूजन कर बरगद का पौधा लगाकर शुभारंभ किया।
इस अवसर पर “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत पर्यावरण जागरूकता का संदेश दिया गया। वन मंत्री ने कहा कि “वृक्ष प्रकृति के आभूषण हैं, जो न केवल वायु को शुद्ध करते हैं, बल्कि पृथ्वी को जीवनदायिनी बनाते हैं। केवल पौधा लगाना ही नहीं, उसकी देखभाल और संरक्षण की जिम्मेदारी भी समाज की है।”
वन मंत्री ने उपस्थित जनसमूह को पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाते हुए कहा कि “नदी, जंगल और जैव विविधता को बचाना आज की आवश्यकता है। यही हमारी भावी पीढ़ियों के लिए सबसे बड़ी धरोहर होगी।”
कार्यक्रम में खेल मंत्री गिरीश चंद्र यादव ने कहा कि “वृक्षारोपण से जल, वायु और मिट्टी सुरक्षित रहते हैं। पर्यावरण संतुलन के लिए प्रत्येक व्यक्ति को पौधे लगाने चाहिए।”
वर्तमान विधायक धर्मराज निषाद ने कहा कि “जल और वायु जीवन के लिए आवश्यक हैं और इसके लिए वृक्षों का संरक्षण जरूरी है।”
भाजपा जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह ने कहा कि “ऐसे कार्यक्रम हर वर्ष आयोजित किए जाएं तो निश्चित तौर पर समाज में पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ेगी।”
11 हजार पौधे किए गए रोपित, 51 हजार का है लक्ष्य
बदलापुर संकल्पित पीली नदी पुनरुद्धार अभियान के अंतर्गत 11,000 पौधों का रोपण किया गया। विधायक रमेश चंद्र मिश्रा के नेतृत्व में चल रहे इस अभियान में कुल 51,000 पौधे लगाने का संकल्प लिया गया है। पिछले एक महीने से पीली नदी के संरक्षण और सौंदर्यीकरण का कार्य चल रहा था, जिसके पूर्ण होते ही इस वृहद पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जनभागीदारी ने बढ़ाया कार्यक्रम का प्रभाव
नगर पंचायत बदलापुर की चेयरमैन सीमा सिंह ने समर्थकों संग मंत्री जी को बुके भेंट कर स्वागत किया।
सीएचसी बदलापुर के स्वास्थ्य अधीक्षक डॉ. अरुण कुमार यादव के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पौधरोपण किया।
श्री बजरंग इंटर कॉलेज घनश्यामपुर के प्रिंसिपल शशिभूषण मिश्र ने एनसीसी छात्रों के साथ,
वहीं श्री गणेश राम इंटर कॉलेज बटाऊबीर के प्रिंसिपल अनिल कुमार यादव ने शिक्षकों व छात्रों संग वृक्ष लगाए।
प्रशासनिक और सामाजिक भागीदारी
कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी ध्रुव खड़िया, एसडीएम योगिता सिंह, डीएफओ प्रोमिला, डीसी मनरेगा सुशील त्रिपाठी, डीडीओ मीनाक्षी, तहसीलदार योगेन्द्र पांडेय, प्रो. आर.एन. त्रिपाठी, विनय सिंह, दुर्गेश तिवारी, रणजीत सिंह, कुलदीप यादव, पूजा सोनी, अजय रजक, पिन्टू सिंह, अवनीश यादव सहित कई अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम समापन एवं सम्मान समारोह
कार्यक्रम के अंत में विधायक रमेश चंद्र मिश्रा ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया और मुख्य व विशिष्ट अतिथियों को अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन एडीओ पंचायत राम अवध ने किया, जबकि संपूर्ण व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी ग्राम विकास अधिकारी दुर्गेश तिवारी व रणजीत सिंह ने बखूबी निभाई।