Jaunpur News जौनपुर: गोमती नदी में डूबने से 12 वर्षीय बालक की मौत, खेलते समय हुआ दर्दनाक हादसा

Neeraj Yadav Swatantra
By -
0

 



संवाददाता: आवाज़ न्यूज़ | बदलापुर, जौनपुर | 3 जुलाई 2025


बदलापुर। जौनपुर जिले के बदलापुर थाना क्षेत्र के कृष्णापुर गांव में गुरुवार को एक दर्दनाक हादसे में 12 वर्षीय मासूम बालक की गोमती नदी में डूबने से मौत हो गई। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है और गांव में शोक की लहर फैल गई।


कैसे हुआ हादसा?


प्राप्त जानकारी के अनुसार, भेलूपुर गांव निवासी सत्तू निषाद का पुत्र प्रिंस निषाद (12 वर्ष) तीन दिन पहले अपने मौसा अशोक निषाद के घर कृष्णापुर आया हुआ था। गुरुवार दोपहर वह अपने दोस्तों के साथ नदी में नहाने गया, लेकिन नहाते समय वह गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा।


स्थानीय लोगों ने बचाने की कोशिश की


साथ गए बच्चों ने शोर मचाकर गांववालों को सूचना दी। ग्रामीण तत्काल मौके पर पहुंचे और काफी प्रयास के बाद प्रिंस को पानी से बाहर निकाला। उसकी हालत गंभीर थी, इसलिए परिजन उसे तत्काल बदलापुर स्थित एक निजी अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।


गांव में शोक और मातम


12 साल के मासूम की असमय मौत ने पूरे गांव को गहरे शोक में डाल दिया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना के बाद ग्रामीणों ने नदी किनारे सुरक्षा इंतजामों की कमी को लेकर चिंता जताई है।


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)