Jaunpur News जौनपुर-रायबरेली हाईवे पर भीषण सड़क हादसा: कार और ट्रक की टक्कर में तीन युवक घायल, दो जिला अस्पताल रेफर

Neeraj Yadav Swatantra
By -
0

 

जौनपुर-रायबरेली हाईवे पर भीषण सड़क हादसा: कार और ट्रक की टक्कर में तीन युवक घायल, दो जिला अस्पताल रेफर


संवाददाता: आवाज़ न्यूज़ | मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर | 3 जुलाई 2025


मुंगराबादशाहपुर। जौनपुर-रायबरेली हाईवे पर सतहरिया तिराहे के पास बीती रात हुए एक भीषण सड़क हादसे में कार और ट्रक की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में कार सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें से दो की हालत नाजुक होने पर उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया है।


कैसे हुआ हादसा?


जानकारी के अनुसार, मऊ जिले के गोपालपुर निवासी आशीष कुमार सिंह (30 वर्ष), आशीष कुमार (24 वर्ष) एवं चालक शिव कुमार चौहान (35 वर्ष) प्रयागराज से परीक्षा देकर अपने घर मऊ लौट रहे थे। रात लगभग 11 बजे जैसे ही उनकी कार सतहरिया तिराहे के पास पहुंची, सामने से तेज रफ्तार में आ रहे एक ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भयानक थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और इलाके में अफरा-तफरी मच गई।


स्थानीय पुलिस और बचाव कार्य


घटना की सूचना मिलते ही सतहरिया चौकी प्रभारी गंगा सागर मिश्रा तत्काल मौके पर पहुंचे और तीनों घायलों को एंबुलेंस से सतहरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा। जहां प्राथमिक उपचार के बाद आशीष कुमार सिंह और शिव कुमार चौहान की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।


वहीं तीसरे घायल आशीष कुमार का इलाज सीएचसी सतहरिया में जारी है।


चौकी इंचार्ज का बयान


इस संबंध में चौकी प्रभारी गंगा सागर मिश्रा ने बताया कि,


> “कार और ट्रक की सीधी टक्कर में तीन लोग घायल हुए हैं। घायलों को तत्काल अस्पताल भेजा गया, जिनमें दो की स्थिति चिंताजनक है।”


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)