Jaunpur News 🛕 श्री महाकाली माता मंदिर में 12वां पुनर्स्थापना दिवस और श्रृंगार महोत्सव धूमधाम से मनाया गया

Neeraj Yadav Swatantra
By -
0
🛕 श्री महाकाली माता मंदिर में 12वां पुनर्स्थापना दिवस और श्रृंगार महोत्सव धूमधाम से मनाया गया



Aawaz news 


शाहगंज, जौनपुर। श्रीरामपुर गल्ला मंडी स्थित श्री महाकाली माता मंदिर में गुरुवार व शुक्रवार को 12वां पुनर्स्थापना दिवस एवं श्रृंगार महोत्सव भव्यता व धार्मिक उत्साह के साथ मनाया गया। इस दौरान आयोजित रात्रि जागरण, अखंड रामायण पाठ और विशाल भंडारे में हजारों श्रद्धालुओं ने भाग लिया।


📿 भक्ति व आस्था से सराबोर रहा मंदिर परिसर


महोत्सव की शुरुआत गुरुवार को अखंड रामायण पाठ से हुई, जो शुक्रवार अपराह्न पूर्णाहुति के साथ संपन्न हुआ। बारिश के बावजूद दर्जनों श्रद्धालु यज्ञ मंडप में उपस्थित रहे और पूरी श्रद्धा के साथ पूर्णाहुति अर्पित की। पूरा वातावरण "जय माता दी" के जयकारों से गूंज उठा।


🍲 भंडारे में उमड़ा भक्तों का सैलाब


शाम को मंदिर परिसर में विशाल भंडारे का आयोजन हुआ, जिसमें देर रात तक हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। वहीं स्थानीय मां दुर्गा जागरण ग्रुप द्वारा प्रस्तुत भजन-कीर्तन ने भक्तिमय माहौल को और भी दिव्य बना दिया। कलाकारों की भक्ति संगीतमयी प्रस्तुतियों ने भक्तों को भाव-विभोर कर दिया।


❄️ बाबा बर्फानी शिवलिंग बना आकर्षण का केंद्र


महोत्सव का मुख्य आकर्षण बर्फ से निर्मित बाबा बर्फानी शिवलिंग रहा, जिसकी दिव्यता को देखने के लिए श्रद्धालु देर रात तक मंदिर परिसर में जुटे रहे। मंदिर की भव्य सजावट और रोशनी ने श्रद्धालुओं का मन मोह लिया।


🙏 गणमान्य जनों ने किए दर्शन


इस शुभ अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि वीरेंद्र सिंह बंटी, सभासद अर्पित जायसवाल, समाजसेवी धीरज जायसवाल समेत कई गणमान्य जनों ने माता रानी के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया।


👥 आयोजन में इनका रहा विशेष सहयोग


महोत्सव को सफल बनाने में विनोद अग्रहरि, मायाशंकर यादव, सिकंदर साहू, मनोज जायसवाल, सूरजमल सेठ, दिवाकर, शुभम मोदनवाल, नीरज अग्रहरि सहित अनेक भक्तों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)