जौनपुर। जनपद के सरायख्वाजा थाना क्षेत्र की पुलिस ने अवैध हथियारों के साथ तीन बाल अपचारियों को अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारियों के दौरान तीन देसी तमंचे बरामद किए गए। पुलिस ने आर्म्स एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाही करते हुए आरोपियों को न्यायालय भेज दिया।
📍 गिरफ्तारियां तीन स्थानों से
उपनिरीक्षक बृजेश कुमार सिंह अपनी टीम के साथ बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर पी.जी. कॉलेज, बहदग्राम सिद्दीकपुर से एक बाल अपचारी को देसी तमंचा 315 बोर के साथ गिरफ्तार किया।
उपनिरीक्षक खलीकुज्जमा ने माँ दुर्गा इंटर कॉलेज, बहदग्राम सिद्दीकपुर से एक अन्य बाल अपचारी को देसी तमंचा 12 बोर के साथ दबोचा।
उपनिरीक्षक उमेश कुमार द्वारा तीसरे बाल अपचारी को पुनः बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर पी.जी. कॉलेज से 315 बोर का तमंचा लेकर पकड़ा गया।
👮 पुलिस टीम की कार्रवाई
गिरफ्तार किए गए तीनों बाल अपचारियों के खिलाफ थाना सरायख्वाजा में निम्नलिखित मुकदमे पंजीकृत किए गए:
मु.अ.सं. 405/2025, धारा 9/25 आर्म्स एक्ट
मु.अ.सं. 406/2025, धारा 9/25 आर्म्स एक्ट
मु.अ.सं. 407/2025, धारा 9/25 आर्म्स एक्ट
पुलिस ने आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए तीनों को माननीय न्यायालय भेज दिया।