Jaunpur News सपा नेत्री उषा जायसवाल द्वारा तीज महोत्सव का भव्य आयोजन महिलाओं को दी गई श्रृंगार सामग्री, सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने मोहा मन

Neeraj Yadav Swatantra
By -
0

 


🗓️ जौनपुर | आवाज़ न्यूज़ ब्यूरो


समाजवादी महिला सभा की प्रदेश सचिव उषा जायसवाल के नेतृत्व में नगर के जोगियापुर स्थित शिव गोपाल घाट पर पीडीए तीज महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। इस विशेष मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य उपस्थित रहे।


मुख्य अतिथि श्री मौर्य ने अपने संबोधन में कहा कि “समाजवादी पार्टी हर धर्म, वर्ग और समुदाय का सम्मान करती है। इस प्रकार के आयोजनों से भारतीय परंपराएं सशक्त और जीवंत होती हैं।”


🎉 झूले, कजरी और सावन के गीतों ने रचा सांस्कृतिक समां

कार्यक्रम के दौरान महिलाओं ने सावन के झूले का आनंद लिया और कजरी गीतों व सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से तीज महोत्सव की गरिमा को और भी बढ़ा दिया। माहौल पूरी तरह पारंपरिक और उत्सवमय रहा।


📿 महिलाओं को तीज श्रृंगार सामग्री भेंट

कार्यक्रम आयोजिका उषा जायसवाल ने सभी सुहागिनों को तीज श्रृंगार सामग्री वितरित की और कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए समस्त सहयोगियों को धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने मुख्य अतिथि श्री मौर्य को अंगवस्त्रम व स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया।


👩‍👩‍👧‍👧 उपस्थित रहीं अनेक महिला कार्यकर्ता

इस अवसर पर समाजवादी महिला सभा की प्रदेश सचिव डॉ. सुमन यादव, पिंकी गुप्ता, शिल्पा जायसवाल, पूनम यादव, रेखा सिंह, उर्मिला यादव, प्रभा मिश्रा, प्रीति जायसवाल, निशा निषाद, सोनी यादव सहित दर्जनों महिलाएं मौजूद रहीं।

कार्यक्रम का संचालन शिवांगी यादव ने किया।


📣 उषा जायसवाल ने अंत में सभी आगंतुकों और सहयोगियों का आभार प्रकट किया।


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)