Jaunpur News जौनपुर के सरपतहा में नहर में डूबने से किशोर की मौत, परिजनों ने चुपचाप किया अंतिम संस्कार

Neeraj Yadav Swatantra
By -
0

 

जौनपुर के सरपतहा में नहर में डूबने से किशोर की मौत, परिजनों ने चुपचाप किया अंतिम संस्कार


🕘 Aawaz News | जौनपुर | 12 जुलाई 2025


जौनपुर जनपद के सरपतहा थाना क्षेत्र अंतर्गत एक दर्दनाक हादसे में 14 वर्षीय किशोर की शारदा सहायक नहर में डूबकर मौत हो गई। यह हादसा बासूपुर हैट पर शनिवार दोपहर को हुआ। परिजनों ने पुलिस को सूचना दिए बिना ही शव का अंतिम संस्कार कर दिया।


▶️ हादसे का विवरण:


मृतक का नाम इरफान (14) पुत्र मुन्नू, निवासी बड़ागांव है।


शनिवार दोपहर वह अपने दोस्तों के साथ नहर पर नहाने गया था।


तैरना नहीं आने के कारण वह गहरे पानी में चला गया और डूब गया।


ग्रामीणों के अनुसार, एक युवक ने कड़ी मशक्कत के बाद उसे बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।



▶️ चुपचाप किया गया अंतिम संस्कार:


घटना के बाद इरफान के दोस्त मौके से भाग गए।


ग्रामीणों के दबाव में शव को बाइक से घर लाया गया।


परिजनों ने किसी कानूनी प्रक्रिया के बिना शव का अंतिम संस्कार कर दिया।



🔴 स्थानीय पुलिस को नहीं दी गई कोई सूचना, जिससे मामले की कानूनी जांच नहीं हो सकी है।


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)