जौनपुर ब्रेकिंग - आवाज़ न्यूज़
📍 थाना तेजीबाजार, जौनपुर
🗓️ दिनांक – 12 जुलाई 2025
थाना तेजीबाजार पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस टीम ने सरोज पाठक हत्याकांड में वांछित चल रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों के पास से हत्या में प्रयुक्त एक देसी तमंचा (.12 बोर), दो जिंदा कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है।
🔹 घटना का विवरण:
दिनांक 10 जुलाई 2025 को ग्राम हरिगांव थाना सिकरारा निवासी सरोज पाठक (उम्र 40 वर्ष) की अज्ञात हमलावरों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस संबंध में मृतक के पुत्र अजीत पाठक द्वारा थाने में तहरीर दी गई थी, जिसके आधार पर मुकदमा संख्या 111/2025, धारा 103(1) बीएनएस के तहत नामजद अभियुक्त –
1. घनश्याम पाठक
2. अदीप पाठक
3. नागेन्द्र पाठक
सहित कुछ अन्य के विरुद्ध पंजीकृत किया गया था।
🔹 गिरफ्तारी का विवरण:
पुलिस टीम को सूचना मिली कि आरोपी राज पाठक पुत्र चन्द्रसेन पाठक एवं बृजेश पाठक पुत्र आशाराम पाठक (दोनों निवासी – हरिगांव, थाना सिकरारा) बरचौली नहर पुलिया के पास मौजूद हैं। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने दोनों को मौके से गिरफ्तार कर लिया।
👉 बृजेश पाठक के कब्जे से हत्या में प्रयुक्त एक देसी तमंचा (.12 बोर), दो जिंदा कारतूस तथा एक मोटरसाइकिल बरामद की गई।
🔹 पूछताछ में हुआ बड़ा खुलासा:
गिरफ्तार आरोपी बृजेश पाठक ने पुलिस को बताया कि वर्ष 2022 में उसके चाचा हीरालाल की हत्या का आरोप सरोज पाठक और उसके परिजनों पर था। उसी रंजिश और लगातार मिल रही धमकियों के कारण उन्होंने बदले की नीयत से हत्या की योजना बनाई।
10 जुलाई को सकरदेल्हा गांव के पास सुनसान जगह पर घात लगाकर उन्होंने सरोज पाठक को गोली मार दी और मौके से फरार हो गए।
🔹 गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम:
1. राज पाठक पुत्र चन्द्रसेन पाठक
2. बृजेश पाठक पुत्र आशाराम पाठक
(निवासी – हरिगांव, थाना सिकरारा, जनपद जौनपुर)
🔹 बरामदगी:
एक देसी तमंचा (.12 बोर)
दो जिंदा कारतूस
एक मोटरसाइकिल
🔹 पुलिस टीम:
1. दिव्य प्रकाश सिंह, थानाध्यक्ष तेजीबाजार
2. उ0नि0 जय प्रकाश सिंह
3. हे0का0 लव कुमार सिंह
4. का0 शशांक त्रिवेदी
5. का0 संदीप खरवार
👉 आवाज़ न्यूज़ से जुड़े रहें, जौनपुर की हर बड़ी खबर सबसे पहले पाने के लिए।
📲 www.aavaj.com | @aawaznewsind (Telegram)