देखना है की क्या पाण्डेय जी बदलापुर की स्वास्थ्य संबंधी सेवा मेँ अनूठी पहल स्थापित करेंगे/
स्वास्थ्य कर्मियों व शुभ चिंतको मेँ ख़ुशी की लहर
बदलापुर / जौनपुर
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बदलापुर मेँ अधीक्षक पद पर
डॉ अरविन्द पाण्डेय क़ो एक नई जिम्मेदारी सौपी गई है, जिसकी जानकारी होते ही उनके शुभ चिंतको व स्वास्थ्य परिवार मेँ ख़ुशी की लहर देखी जा रही है, आम जनता क़ो उम्मीद है की श्री पाण्डेय जी स्वास्थ्य सेवा मेँ एक अनूठी पहल लाएंगे l/ गौर तलब हो की श्री पाण्डेय लगभग 3 वर्षो से आम जनता क़ो चिकित्सा धिकारी के पद पर तैनात होकर बेहतर स्वास्थ्य सेवा दे रहे थे / उन्होंने अनौपचारिक बात चीत मेँ दबताया की शासन मंशा मुताबिक आम जनता क़ो स्वास्थ्य सेवाओ क़ो बेहतर ढंग से उपलब्ध कराया जायेगा /
गौरतलब हो की श्री पाण्डेय जब कक्षा 7 के अध्ययनरत छात्र थे संयोग ही कहा जायेगा की वर्ष 1994 मेँ गाँव मेँ भीषण अगिन कांड की घटना हो गई तो उन्होंने अपनी जान क़ो जोखिम मेँ डालकर 6 मवेशियों औऱ दो बच्चो क़ो नई जिंदगी देने के विशेष योगदान मेँ पूर्व प्रधान मंत्री नर सिम्हाराव एंव तत्कालीन राष्ट्रपति शंकर दयाल शर्मा ने राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार से सम्मानित किया किया था/