जौनपुर। प्रदेश स्तरीय सब-जूनियर बालिका हैण्डबाल और सब-जूनियर बालक फुटबाल प्रतियोगिता के लिए खिलाड़ियों का चयन शुरू हो गया है। इसके तहत जौनपुर में जिला स्तर पर खिलाड़ियों का ट्रायल आयोजित किया जाएगा।
बालिका हैण्डबाल
सब-जूनियर बालिका हैण्डबाल प्रतियोगिता का आयोजन 1 से 4 सितम्बर तक बाराबंकी में होगा। इसके लिए जौनपुर की बालिका खिलाड़ियों का जनपदीय चयन परीक्षण 23 अगस्त को सुबह 10 बजे से इंदिरा गांधी स्टेडियम, सिद्दीकपुर में होगा।
जनपद स्तर पर चयनित खिलाड़ी ही 25 अगस्त को होने वाले मंडल स्तरीय चयन में शामिल होंगी। यह चयन डॉ. भीमराव अंबेडकर क्रीड़ा संकुल, लालपुर, वाराणसी में सुबह 8:30 बजे से होगा।
👉 इसमें वही बालिकाएं भाग ले सकेंगी जिनकी जन्मतिथि 01 जनवरी 2011 या उसके बाद की हो।
बालक फुटबाल
वहीं, सब-जूनियर बालक फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन 31 अगस्त से 7 सितम्बर तक पीलीभीत में किया जाएगा।
इसके लिए जौनपुर जिले का जनपदीय चयन परीक्षण 25 अगस्त को सुबह 10 बजे से इंदिरा गांधी स्टेडियम, सिद्दीकपुर में होगा।
जनपद स्तर पर चयनित खिलाड़ी 29 अगस्त को होने वाले मंडल स्तरीय चयन में हिस्सा लेंगे। यह चयन डॉ. सम्पूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम, सिगरा, वाराणसी में अपराह्न 2 बजे से होगा।
👉 इसमें वही खिलाड़ी शामिल होंगे जिनकी जन्मतिथि 01 जनवरी 2012 से 31 दिसम्बर 2013 के बीच की हो।
आवश्यक दस्तावेज़
इच्छुक खिलाड़ी चयन परीक्षण में भाग लेने के लिए निर्धारित प्रारूप पर पात्रता प्रमाण पत्र (प्रधानाचार्य द्वारा प्रमाणित), आयु प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, और हाई स्कूल अंक पत्र की छायाप्रति साथ लेकर पहुंचें।
मंडल स्तर पर चयनित खिलाड़ियों से ही मंडल की टीम का गठन किया जाएगा और वही टीम प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेगी।