Jaunpur news शाहगंज में नगर पालिका की परियोजनाओं का लोकार्पण, विकास कार्यों को मिली नई पहचान

Neeraj Yadav Swatantra
By -
0

 

शाहगंज में नगर पालिका की परियोजनाओं का लोकार्पण, विकास कार्यों को मिली नई पहचान


शाहगंज (जौनपुर)। शाहगंज नगर पालिका परिषद के मौजूदा कार्यकाल में विकास कार्यों की श्रृंखला को आगे बढ़ाते हुए शनिवार को विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पालिका परिषद की चेयरमैन रचना सिंह ने की।


कार्यक्रम में सभासदों और गणमान्य नागरिकों को सम्मानित भी किया गया। इस दौरान लोगों ने मौजूदा कार्यकाल में हुए कार्यों की सराहना करते हुए इसे ऐतिहासिक बताया।


विकास कार्यों की झलक


चेयरमैन रचना सिंह ने बताया कि लोकार्पण व शिलान्यास के तहत कई अहम योजनाओं को जनता को समर्पित किया गया। इनमें प्रमुख रूप से—


बच्चों के लिए डिजिटल लाइब्रेरी


तुलसी उद्यान का नवनिर्माण


किराएदारी की दुकानों का निर्माण


बुढ़वा बाबा मंदिर परिसर में ओपन जिम


नगर में नई एलईडी लाइटें


नगर की सड़कों व नालों का निर्माण


आरओ वाटर कूलर


कूड़ा निस्तारण के लिए एमआरएफ सेंटर



लोगों की मौजूदगी


कार्यक्रम में चेयरमैन प्रतिनिधि वीरेंद्र सिंह बंटी, सभासद छेदीलाल वर्मा, आशुतोष डम्पी, अशोक मोदनवाल समेत नगर के कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।


स्थानीय लोगों का कहना है कि इतने बड़े पैमाने पर योजनाओं का लोकार्पण पहली बार हुआ है, जिससे नगर के विकास को नई दिशा मिलेगी।


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)