आवाज़ न्यूज़ | जौनपुर।
स्व. मेजर ध्यानचन्द जी की जयंती (29 अगस्त) को हर साल की तरह इस बार भी राष्ट्रीय खेल दिवस 2025 के रूप में मनाया जाएगा। जिला खेल कार्यालय, जौनपुर के तत्वावधान में 29 से 31 अगस्त तक विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं और फिट इंडिया कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
29 अगस्त को हॉकी प्रतियोगिता
क्रीड़ा अधिकारी ने बताया कि 29 अगस्त 2025 को प्रातः 9:30 बजे से इंदिरा गांधी स्टेडियम, सिद्दीकपुर में 14 वर्ष से कम आयु वर्ग की जिला स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता आयोजित होगी। इसमें 8 टीमों को प्रविष्टि दी जाएगी।
प्रविष्टि 26 से 28 अगस्त तक जिला खेल कार्यालय में कराई जा सकेगी।
प्रविष्टि विद्यालय के प्रधानाचार्य या खेल शिक्षक के माध्यम से करानी होगी।
प्रत्येक टीम में 16 खिलाड़ी और 1 प्रशिक्षक/टीम मैनेजर होंगे।
प्रविष्टि निःशुल्क रहेगी।
विजेता और उपविजेता टीमों को पुरस्कार दिए जाएंगे।
30 अगस्त को खो-खो प्रतियोगिता
इसके अगले दिन 30 अगस्त 2025 को जूनियर बालक खो-खो की मैत्रीपूर्ण प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।
31 अगस्त को “संडे ऑन साइकिल”
फिट इंडिया मिशन के तहत 31 अगस्त 2025 को “संडे ऑन साइकिल” का आयोजन इंदिरा गांधी स्पोर्ट्स स्टेडियम से किया जाएगा।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य फिटनेस को बढ़ावा देने के साथ-साथ खनिज तेल की खपत कम करना है ताकि देश आत्मनिर्भर बन सके और नागरिक स्वस्थ एवं बलशाली रहें।
इसमें खिलाड़ियों के साथ-साथ आम नागरिकों से भी सहभागिता की अपील की गई है।