Jaunpur news ई-ऑफिस प्रणाली में जौनपुर जिले को प्रदेश में दूसरा स्थान, पत्रावली संचरण में अव्वल

Neeraj Yadav Swatantra
By -
0

 



आवाज़ न्यूज़ | जौनपुर।

उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशानुसार वर्तमान समय में सभी सरकारी कार्यालयों की पत्रावलियों का संचालन ई-ऑफिस प्रणाली के माध्यम से किया जा रहा है। इसी कड़ी में जौनपुर जिला ने प्रदेश स्तर पर उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है।


जौनपुर ने किया रिकॉर्ड पत्रावली संचरण


ग्राम्य विकास विभाग की सक्रिय सहभागिता के चलते जौनपुर ने अब तक 12,459 पत्रावलियों का व्यवहरण और कुल 31,465 पत्रावलियों का संचरण किया है। यह उपलब्धि प्रदेश के अन्य जनपदों से कहीं अधिक है।


द्वितीय स्थान पर भी अव्वल जौनपुर


ई-ऑफिस प्रणाली की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी रैंकिंग में जौनपुर वर्तमान में प्रदेश में द्वितीय स्थान पर है। हालांकि पत्रावली संचरण की संख्या के मामले में जौनपुर अन्य जिलों से 9,002 पत्रावलियों से अधिक है, जो इसे औरों से अलग बनाता है।


सीडीओ ने दी बधाई और अपील


मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) जौनपुर ने इस सफलता पर ग्राम्य विकास विभाग के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को बधाई दी। साथ ही निर्देश दिया कि भविष्य में भी इसी तरह मेहनत करते हुए सभी पत्रावलियों का संचालन ई-ऑफिस प्रणाली से किया जाए, ताकि जौनपुर प्रदेश में अपना प्रथम स्थान सुनिश्चित कर सके।


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)