आवाज़ न्यूज़ | जौनपुर।
नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के सराय पोख्ता चौकी अंतर्गत मछलीशहर पड़ाव ईदगाह रोड पर रविवार शाम करीब 6 बजे बड़ा हादसा हो गया। भारी बारिश के दौरान सड़क पर पानी भरे होने की वजह से एक युवक और युवती टेंपो से उतरते समय अचानक बिजली के करंट की चपेट में आकर नाले में बह गए।
साहसी युवक भी चपेट में आया
हादसा देखकर मौके पर मौजूद एक अन्य युवक उन्हें बचाने के लिए दौड़ा, लेकिन वह भी करंट की चपेट में आ गया और गंभीर रूप से झुलसकर घायल हो गया। उसे इलाज के लिए तत्काल अस्पताल भेजा गया है।
युवक-युवती की तलाश जारी
खबर लिखे जाने तक नाले में बहे युवक और युवती का कोई पता नहीं चल सका है। उनकी तलाश के लिए कोतवाली पुलिस, राहत कर्मी, नगर पालिका और जल निगम की टीम लगातार प्रयास कर रही है।
स्थानीय लोगों की भीड़ घटनास्थल पर इकट्ठा हो गई है और पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।