Jaunpur news जौनपुर के वरिष्ठ पत्रकार लोलारक दुबे जिला शांति समिति के सदस्य नामित

Neeraj Yadav Swatantra
By -
0

 

जौनपुर के वरिष्ठ पत्रकार लोलारक दुबे जिला शांति समिति के सदस्य नामित


जौनपुर। जौनपुर के मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार लोलारक दुबे को जिला शांति समिति (पीस कमेटी) का सदस्य नामित किया गया है। इस संबंध में आदेश जिला मजिस्ट्रेट डॉ. दिनेश चंद्र द्वारा जारी किया गया।


पत्रकारिता की लंबी पारी


आधिकारिक जानकारी के अनुसार वरिष्ठ पत्रकार लोलारक दुबे ने वर्ष 1986 में दैनिक ‘आज’ इलाहाबाद से पत्रकारिता की शुरुआत की। 18 जून 1990 को वे वाराणसी से प्रकाशित दैनिक ‘आज’ के जिला प्रतिनिधि नियुक्त हुए। उनकी कार्यक्षमता को देखते हुए वर्ष 1996 में देश की प्रमुख समाचार एजेंसी यूनाइटेड न्यूज ऑफ इंडिया (यूएनआई) ने उन्हें जिला संवाददाता बनाया।


वर्ष 2004 में प्रसार भारती की ओर से उन्हें आकाशवाणी जौनपुर का संवाददाता नियुक्त किया गया। वे वर्ष 2010 तक दैनिक ‘आज’ से जुड़े रहे, जिसके बाद स्वास्थ्य कारणों से उन्होंने अखबार की सक्रिय पत्रकारिता छोड़ दी और आकाशवाणी व यूएनआई से जुड़े रहे।


वर्तमान स्थिति


लोलारक दुबे वर्ष 2024 में 65 वर्ष पूर्ण करने के बाद आकाशवाणी से सेवानिवृत्त हो गए। वर्तमान में वे यूएनआई के मान्यता प्राप्त जिला संवाददाता हैं। इसके साथ ही वे वर्ष 1982 से सिविल कोर्ट में अधिवक्ता के रूप में भी सेवाएं दे रहे हैं।


सम्मान और बधाई


वरिष्ठ पत्रकार लोलारक दुबे को जौनपुर जिला शांति समिति (पीस कमेटी) का सदस्य बनाए जाने पर पत्रकार जगत समेत शुभचिंतकों ने उन्हें शुभकामनाएं और बधाई दी है।


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)