जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के मेहरावां गांव में शुक्रवार सुबह 11 वर्षीय मासूम का शव मिलने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। मृतक की पहचान सोनू यादव के पुत्र अजीत यादव (11 वर्ष) के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है।
ऐसे हुआ खुलासा
गुरुवार शाम लगभग 5 बजे अजीत घर से निकला लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटा। परिजनों ने रातभर उसकी तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। शुक्रवार सुबह घर से करीब 200 मीटर दूर तालाब में बच्चे का शव दिखाई दिया। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना परिजनों को दी।
पिता सोनू यादव ने मौके पर पहुंचकर शव की पहचान की। बताया गया कि शव बाहर निकालने पर नाक से खून निकल रहा था और कमर पर चोट के निशान भी मिले। परिजनों का आरोप है कि अजीत की हत्या कर शव तालाब में फेंक दिया गया।
पुलिस का बयान
थाना प्रभारी जय प्रकाश यादव ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला डूबने का प्रतीत हो रहा है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा कि यह हत्या है या डूबने से मौत।
परिवार में मातम और गांव में आक्रोश
अजीत अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था। उसकी मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। मां का रो-रोकर बुरा हाल है। स्थानीय लोग भी इस मौत को लेकर आक्रोशित हैं और हत्या की आशंका जता रहे हैं। पूरे गांव में इस दर्दनाक घटना की चर्चा हो रही है।