जौनपुर। लाइन बाजार थाना क्षेत्र के कचगांव गांव स्थित रेलवे क्रॉसिंग के पास शुक्रवार दोपहर एक युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई।
मृतक की पहचान सोनू कश्यप (35 वर्ष), पुत्र सोखा कश्यप, निवासी रामनगर गांव थाना जफराबाद के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, सोनू कश्यप रेलवे क्रॉसिंग के पास से गुजर रहा था, तभी देहरादून से हावड़ा जा रही कुंभ एक्सप्रेस की चपेट में आ गया। हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
सूचना मिलते ही लाइन बाजार थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।