Jaunpur news खुटहन की अस्थाई सब्जी मंडी में जाम, छात्र-छात्राओं की पढ़ाई पर असर

Neeraj Yadav Swatantra
By -
0

 



जौनपुर। खुटहन क्षेत्र की अस्थाई सब्जी मंडी में आए दिन भीषण जाम की समस्या से आमजन समेत छात्र-छात्राएं परेशान हैं। सुबह और दोपहर के समय मंडी क्षेत्र में घंटों तक जाम लगने से लोगों को आवागमन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।


गौरतलब है कि खुटहन में ग्राम विकास इंटर कॉलेज, प्राइमरी स्कूल प्रथम सहित कई प्राइवेट शिक्षण संस्थान संचालित हैं, जिनमें हजारों छात्र-छात्राएं शिक्षा ग्रहण करते हैं। अधिकतर बच्चों को जौनपुर–खुटहन मार्ग से होकर स्कूल-कॉलेज जाना पड़ता है, लेकिन सब्जी मंडी क्षेत्र में लगातार लगने वाले जाम के कारण उनकी पढ़ाई-लिखाई पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है।


वर्तमान समय में परीक्षाएं चल रही हैं, ऐसे में छात्र-छात्राओं को समय पर विद्यालय पहुँचने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। अभिभावकों और स्थानीय नागरिकों ने प्रशासन से मांग की है कि खुटहन मंडी क्षेत्र में जाम की समस्या का स्थायी समाधान निकाला जाए, ताकि बच्चों की पढ़ाई प्रभावित न हो और आमजन को राहत मिल सके।


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)