Jaunpur news जौनपुर: सरायख्वाजा में महिला नकदी और जेवर लेकर फरार, देवर ने दर्ज कराई रिपोर्ट

Neeraj Yadav Swatantra
By -
0

 



आवाज़ न्यूज़ | जौनपुर।

सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के नेवादा ईश्वरी सिंह गांव में एक महिला के नकदी और जेवर लेकर फरार होने का मामला सामने आया है। पीड़ित ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है।


मामला दर्ज


नेवादा ईश्वरी सिंह गांव निवासी मगन गुप्ता पुत्र राम नरायन गुप्ता ने आरोप लगाया कि उनकी भाभी सोनी गुप्ता पत्नी दिनेश गुप्ता घर से फरार हो गई हैं। दर्ज रिपोर्ट के अनुसार, सोनी गुप्ता अपने साथ 40 हजार रुपये नकद और 50 हजार के जेवर भी ले गई हैं।


घटना का विवरण


मगन गुप्ता ने बताया कि 25 अगस्त को वह अपनी भाभी सोनी गुप्ता और उनके एक वर्षीय पुत्र को दवा दिलवाने के लिए जिला चिकित्सालय ले गया था। दवा लेने के बाद सोनी गुप्ता ने यह कहकर बाहर जाने की बात कही कि वह कुछ सामान खरीदकर आती हैं, लेकिन उसके बाद वह वापस नहीं लौटीं।


काफी खोजबीन और इंतजार के बाद भी जब वह नहीं लौटीं तो पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर मामले की जानकारी दी।


मुंबई जाने की थी तैयारी


मगन गुप्ता ने बताया कि उनका भाई दिनेश गुप्ता मुंबई में रहते हैं। आगामी 4 सितम्बर को परिवार का रिजर्वेशन था और वे भाभी को लेकर मुंबई जाने वाले थे, लेकिन इससे पहले ही वह गायब हो गईं।


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)