Jaunpur News रेलवे ट्रैक पर वृद्ध की आत्महत्या, गोदान एक्सप्रेस से कटकर मौके पर मौत, गांव में छाया मातम

Neeraj Yadav Swatantra
By -
0

 


📍 शाहगंज, जौनपुर | आवाज़ न्यूज़


शाहगंज रेलवे स्टेशन के पास उस समय अफरा-तफरी मच गई जब ट्रैक पर एक वृद्ध का क्षत-विक्षत शव मिलने की सूचना से इलाके में सनसनी फैल गई।


सूचना पाकर मौके पर पहुंचे परिजनों ने शव की पहचान हरिलाल के रूप में की। शव की हालत देख परिजन दहाड़ें मारकर रोने लगे और आस-पास के लोगों की भीड़ जमा हो गई।


🚆 गोदान एक्सप्रेस के आगे कूदकर दी जान


आरपीएफ पोस्ट प्रभारी अजय कुमार ने बताया कि "शाहगंज की तरफ से आ रही गोदान एक्सप्रेस (11056) के सामने वृद्ध ने छलांग लगा दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।"


पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।


😔 गांव में शोक की लहर, आत्महत्या के कारणों की जांच जारी


हरिलाल की अचानक आत्महत्या से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। फिलहाल आत्महत्या के पीछे के कारण स्पष्ट नहीं हो पाए हैं।


पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है और आत्महत्या की वजह जानने का प्रयास कर रही है।


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)