Jaunpur News हाईवे किनारे पशुओं की तलाश कर रहे तीन संदिग्ध गिरफ्तार, तमंचा, चाकू और नकदी बरामद

Neeraj Yadav Swatantra
By -
0

 


📍 जफराबाद, जौनपुर | आवाज़ न्यूज़


जफराबाद पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। मुखबिर की सूचना पर वाराणसी-सुल्तानपुर हाईवे स्थित हौज के पास से तीन संदिग्ध युवकों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके पास से अवैध हथियार, चाकू और नकदी बरामद की गई।


👮‍♂️ पकड़े गए अभियुक्त व बरामद सामान


प्रभारी निरीक्षक जफराबाद विश्वनाथ प्रताप सिंह व उनकी टीम ने मौके पर पहुंचकर तीनों अभियुक्तों को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया।


गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान इस प्रकार है:


1. बृजेश यादव, पुत्र परदेशी यादव, निवासी इंदरपुर, थाना बड़ागांव, वाराणसी – एक तमंचा .315 बोर, एक जिंदा कारतूस व ₹350 नकद



2. जयप्रकाश यादव, पुत्र महेंद्र यादव, निवासी चमरुपुर, थाना सिंधौरा, वाराणसी – एक चाकू व ₹430 नकद



3. नीरज यादव, पुत्र योगेंद्र यादव, निवासी नारी पंचदेवरा, थाना रामपुर मांझा, गाजीपुर – एक चाकू व ₹210 नकद




🔍 पशु चोरी की मंशा से हाईवे पर घूम रहे थे आरोपी


पूछताछ के दौरान अभियुक्तों ने बताया कि वे लोग बस से उतरकर सुनसान स्थानों पर घूमते पशुओं और बछड़ों की तलाश करते हैं। इनकी मंशा पशु चोरी की थी।


📜 कानूनी कार्यवाही व केस विवरण


बरामदगी के आधार पर थाना जफराबाद में मु.अ.सं. 189/2025, धारा 3/25 व 4/25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर तीनों आरोपियों के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।


👮‍♀️ गिरफ्तारी व कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम:


1. प्रभारी निरीक्षक – विश्वनाथ प्रताप सिंह



2. उपनिरीक्षक – राधेश्याम सिंह



3. उपनिरीक्षक – राम प्रताप सिंह


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)