आवाज़ न्यूज़, जौनपुर।
वाराणसी-सुल्तानपुर प्रखंड स्थित सराय हरखु और श्रीकृष्णा नगर रेलवे स्टेशन के बीच गुरुवार दोपहर एक दर्दनाक हादसा हो गया। फरक्का एक्सप्रेस की चपेट में आने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
मृतक की पहचान
पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान दिनेश कुमार (40 वर्ष), पुत्र खरगू, निवासी रैभानीपुर, थाना बदलापुर, जौनपुर के रूप में हुई है।
कैसे हुआ हादसा?
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दिल्ली से मालदा टाउन जा रही ट्रेन संख्या 15734 फरक्का एक्सप्रेस जब सराय हरखु और श्रीकृष्णा नगर स्टेशन के बीच से गुजर रही थी, तभी दिनेश अचानक ट्रेन के सामने आ गया। हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस की कार्रवाई
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और लाश को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
हादसे के बाद ट्रेन करीब 5 मिनट तक मौके पर रुकी रही और फिर आगे बढ़ी।