Jaunpur news पत्नी से विवाद के बाद युवक ने फांसी लगाकर दी जान, जौनपुर में मचा कोहराम

Neeraj Yadav Swatantra
By -
0

 



आवाज़ न्यूज़, जौनपुर।

बरसठी थाना क्षेत्र के गणेशपुर गांव में गुरुवार को एक दर्दनाक घटना सामने आई। 42 वर्षीय शिवकुमार गौतम पुत्र रामराज गौतम ने पत्नी से विवाद के बाद घर के कमरे में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।


घटना का विवरण


सूत्रों के मुताबिक, तीसरे पहर पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ। इसी दौरान शिवकुमार ने कमरे में जाकर फांसी लगा ली। जब परिजनों को इसकी जानकारी हुई तो घर में कोहराम मच गया।


पुलिस की कार्रवाई


सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और लाश को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

बरसठी थानाध्यक्ष ने बताया कि आत्महत्या के कारणों की जांच पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद की जाएगी।


परिजनों का आरोप


मृतक के पिता रामराज गौतम ने आरोप लगाया कि उनकी बहू का किसी अन्य व्यक्ति से मेलजोल है, जिसकी वजह से अक्सर पति-पत्नी में विवाद होता रहता था। उन्होंने यह भी बताया कि कुछ दिन पहले बहू ने विवाद के दौरान पुत्र की टांग तक तोड़ दी थी।


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)