Jaunpur news जौनपुर: बाइक भिड़ंत में युवक की मौत, दूसरा सवार फरार

Neeraj Yadav Swatantra
By -
0

 



आवाज़ न्यूज़, जौनपुर।

लाइन बाजार थाना क्षेत्र के सीएमओ ऑफिस टीवी अस्पताल के पास बुधवार रात दो बाइकों की जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा बाइक सवार फरार हो गया।


मृतक की पहचान


मृतक की पहचान अमित कुमार यादव (35 वर्ष) पुत्र नगीना यादव, निवासी मोमिनपुर गांव थाना सराय ख्वाजा के रूप में हुई है। वह बुधवार रात बाइक से कहीं जा रहे थे।


हादसे का विवरण


जैसे ही अमित कुमार सीएमओ ऑफिस टीवी अस्पताल के पास पहुँचे, तभी सामने से आ रहे दूसरे बाइक सवार से उनकी भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि अमित कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए।


पुलिस और चिकित्सकों की कार्रवाई


सूचना पर पहुँची पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल पहुँचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद दूसरा बाइक सवार मौके से फरार हो गया।


परिजनों में कोहराम


मृतक की मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने अज्ञात फरार बाइक सवार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)